सुनील लांबा ने मरीन कमांडो इकाई की ‘आईएनएस कर्ण’ के रूप मे शुरुआत की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सुनील लांबा ने मरीन कमांडो इकाई की ‘आईएनएस कर्ण’ के रूप मे शुरुआत कीgaonconnection

विशाखापत्तनम (भाषा)। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को आईएनएस कलिंग पर आयोजित एक समारोह में मरीन कमांडो (मारकोस-ईस्ट) इकाई की ‘आईएनएस कर्ण’ के रूप में शुरुआत की।

लांबा ने कहा कि मारकोस इकाई हाल के वर्षों में अग्रिम पंक्ति की अभियान इकाई के रुप में विकसित हुयी है और इसे पूर्वी नौसेना कमान के पूरे क्षेत्र में विशेष अभियानों की जिम्मेदारी दी गयी है। एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार मारकोस-ईस्ट की स्थापना 26 अक्टूबर 1992 को हुई थी और उसके बाद से यह पूर्वी नौसेना कमान में प्रमुख विशेष अभियान इकाई रही है।

लांबा ने कहा कि इस इकाई ने नौसेना के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभायी है। इस क्रम में उन्हाेंने आपरेशन जबरदस्त (श्रीलंका फरवरी 1993), आपरेशन ताशा (1990-2009), आपरेशन लीच (1998) आदि का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि आईएनएस कलिंग पर स्थित यह इकाई 25 अधिकारियों और 374 नाविकों के साथ कमांडिंग आफिसर (डेजिगनेट) कैप्टन वरुण सिंह के तहत काम करेगी लांबा की पत्नी रीना ने इस मौके पर विशेष पट्टिका का अनावरण किया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.