स्वच्छ भारत अभियानः डेढ़ साल में 1.79 करोड़ शौचालयों का हुआ निर्माण

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
स्वच्छ भारत अभियानः डेढ़ साल में 1.79 करोड़ शौचालयों का हुआ निर्माणgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद से पिछले करीब डेढ़ साल में देश में 1.79 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत दो अक्तूबर 2014 में हुई थी और मई के प्रथमार्द्ध तक कुल 1.79 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो चुका है।

खुले में शौच के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने बताया कि 56427 ग्राम पंचायतों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया। वित्त वर्ष 2016-17 में 3,27,921 शौचालयों का निर्माण किया गया।

भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की एक योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत राज्यों को तकनीकी और वित्तीय सहायता दी जाती है। चूंकि स्वच्छता राज्य का विषय है अत: इसे लागू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार और पंचायती राज्य संस्थाओं की है। दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने सरकार से स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का ब्यौरा मांगा था।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.