दिव्यांग बेटी के लिए मां ने पाई-पाई जोड़ तीन साल में बनवाया शौचालय
शौच के लिए भी मां को अपनी दिव्यांग बेटी को कंधों पर बिठा कर खेतों में ले जाना पड़ता था लेकिन कड़ी मेहनत से मां ने तीन साल में शौचालय का निर्माण करवाया...
Manish Mishra 7 Nov 2018 9:30 AM GMT

लखनऊ। किसी मां के लिए शायद इससे बड़ा दुख कुछ नहीं होगा कि उसकी बेटी घिसट-घिसट के चलती हो और उसे हर काम के लिए किसी और का सहारा लेना पड़ता हो। शौच के लिए भी उसे अपने मां के कंधों पर बैठ कर खेतों में जाना पड़ता हो। अपनी बेटी के इस दुख को देखते हुए उस मां ने एक नजीर पेश की जो अपने आप में मिसाल है।
सोनभद्र के एक छोटे से गांव परसपुरचौबे निवासी शैलकुमारी अपनी बेटी किरन के साथ रहती हैं। उनकी बेटी दिव्यांग है, वो चल फिर नहीं सकती। किसी तरह से घिसट-घिसट कर थोड़ा बहुत चलती है।
शैलकुमारी बताती हैं, "मेरी बेटी बचपन से ही चल फिर नहीं सकती। वह छोटी थी तब उसे आसानी से उठा के शौच के लिए खेतों में ले जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे जब वह बड़ी होने लगी तब उसे कंधे पर उठा कर खेतों में ले जाना मेरे लिए मुश्किल होता गया। उसी समय मैंने अपनी बेटी के लिए घर में शौचालय बनवाने कि बात सोची।"
ये भी पढ़ें- खुले में शौच नहीं जाना चाहती थी चमेली, सरकारी मदद का इंतजार किए बिना बनाया कपड़े का शौचालय
स्वच्छ भारत के आंकड़ों के अनुसार, देश के 530 जिले खुले में शौच से मुक्त हो चुके है। वहीं उत्तर प्रदेश का कुल 99.86 फीसदी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त है। आंकड़ों के अनुसार सोनभद्र शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त हो गया है।
बेटी की बढ़ती उम्र एक मां को उसका घर बसाने के लिए चिंतित करती है, लेकिन शैल कुमारी को हर वक्त अपनी बेटी के लिए शौचालय बनवाने की चिंता रहती। शैलकुमारी का अपनी बेटी के लिए शौचालय बनवाने का प्रयास ठीक वैसा ही था, जैसे किसी दिव्यांग का माउंट ऐवरेस्ट की चढ़ाई करना।
शैलकुमारी गांव के ही एक सरकारी विद्यालय में रसोइया का काम करती हैं। यहां उन्हें महीने के 900 रुपए मिलते हैं। इतने कम पैसे में शौचालय बनवाना बहुत ही कठिन बात थी। शैलकुमारी बताती हैं, "मेरे पति ने दो शादियां कर रखी हैं। वह हमारे साथ नहीं रहते। इसलिए बेटी कि सारी जिम्मेदारी मैं अकेले उठाती हूं। मैंने अपने पति से शौचालय बनवाने कि बात कही तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। मैं हिम्मत नहीं हारी और सोच लिया कि अगर मुझे भीख मांग कर भी शौचालय बनवाना पड़ा तो भी मैं बनवाउंगी।"
ये भी पढ़ें- खुले में शौच के खिलाफ प्रधान की लड़ाई
"गांव के लोगों ने कुछ पैसे देकर मेरी मदद की। फिर भी उतने पैसे नहीं जुट पाए कि उससे शौचालय बन पाए। शौचालय बनने के बीच में कई बार काम रुका भी। इस तरह से शौचालय बनवाने में पूरे तीन साल लग गए। शौचालय बन तो गया है, लेकिन अब भी उसमें दरवाजा लगाना बाकी है।" शैलकुमारी ने आगे बताया।
शैलकुमारी ने बताया, "शौचालय जिस दिन बन कर तैयार हुआ उस दिन मुझे लगा कि अब मैं अपने काम करने घर से बाहर जा सकती हूं। अब किरन मेरे बिना जब भी शौच के लिए जाना चाहे जा सकती है और उसे कोई परेशानी भी नहीं होगी।" अगर हर मां शैलकुमारी की तरह यह सोच ले कि वह अपने बेटी को खुले में शौच के लिए नहीं जाने देगी तो स्वच्छ भारत मिशन का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बेटी की शौचालय बनवाने की जिद पर पिता को गर्व
#SwacchBharat #unicef #UNICEF India #SwachtaConnection #CleanIndia #ODF
More Stories