Gaon Connection Logo

संक्रामक रोग की चपेट में आए 12 बच्चे, एक की मौत

Swayam Project

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बहराइच। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बख्शी गाँव में कई बच्चे खसरा की चपेट में आ गए हैं। इस बीमारी की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं 12 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव नहीं पहुंची।

तराई क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के साथ ही बच्चों के खसरे की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती है। गोविन्दापुर ग्राम पंचायत के मजरा बख्शी में तीन दिनों से खसरे की चपेट में आने से कुलसुम (सात वर्ष) पुत्री सलीम की बुधवार देर रात हालत खराब हो गई परिजन गुरुवार सुबह उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी उसने दम तोड़ दिया। वहीं गाँव में 18 बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। इन सभी को तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल दाने निकल रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र व सीएमओ कार्यालय पर गाँव के लोगों ने इसकी सूचना दी, इसके मुख्यालय से कोई भी टीम जांच करने के लिए बख्शी गांव नहीं पहुंची।

ये भी पढ़ें- इन महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक सलाम तो बनता ही है, पढ़ के आप भी कहेंगे वाह

बीमार 12 बच्चों में से अयान उम्र 7 वर्ष, अल्ताफ उम्र 5 वर्ष, सोनू उम्र 4 वर्ष, जैनम उम्र 6 वर्ष, नासिर रजा उम्र 7 वर्ष, खुशी उम्र 4 वर्ष, निहाल उम्र 1 वर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही है। क्षेत्र की एएनएम कौशल्या देवी से पूछे जाने पर उन्होंने खसरा फैलने की बात से ही इंकार कर दिया। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अर्चित श्रीवास्तव का कहना है, ‘‘स्वास्थ्य टीम को गाँव भेजा जा रहा है। खसरे से बचाव के लिए गाँव निवासी अयान, सोनू, जैनब, खुशी आदि समेत 12 से अधिक बच्चों को टीका लग चुका है। फिर भी सभी खसरे की चपेट में आ गए हैं।’’

सीएमओ डॉ. अरुण लाल ने बताया, ‘‘बख्शी गाँव में खसरा फैलने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके बाद सीएचसी की टीम ने गांव में जाकर खसरा पीड़ितों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पता चला कि खसरा नहीं, बल्कि चेचक व बुखार से 12 से 13 बच्चे ग्रस्त हैं। बावजूद इसके संक्रामक रोग नियंत्रण की टीम को गाँव भेज दिया गया है।’’ लेकिन खबर लिखे जाने तक जांच की रिपोर्ट सीएमओ के पास नहीं पहुंची है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...