देखते-देखते ये ज़िला पैदा करने लगा करोड़ों की मछली #SwayamProject
Divendra Singh 7 Oct 2016 1:27 PM GMT

दस साल पहले मछली पालन की शुरुआत करने वाले किसानों ने नहीं सोचा था कि आज वो जिले के सबसे बड़े मछली उत्पादक बन जाएंगे।
ये तस्वीर है नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सटे सिद्धार्थनगर जिले के अकरहरा गाँव की। करीब 2,000 की आबादी वाले इस गाँव में मत्स्य पालन सबसे बड़ा रोजगार है। इस गाँव में 248 एकड़ जमीन पर छोटे-बड़े 100 से अधिक तालाबों में मछलियां पाली जा रही हैं।
आज ये गाँव पूर्वांचल जिले का सबसे अधिक मछली उत्पादन करने वाला गाँव बन गया है। साल भर में यहां तीन से चार करोड़ रुपए की मछली बिक जाती है।
Next Story
More Stories