Gaon Connection Logo

बिना लाइसेंस के काम कर रहे 30 फीसदी खाद्य कारोबारी

खाद्य एवं औषधि  विभाग की कार्रवाई

दीपकृष्ण शुक्ल/स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। जिले में 30 फीसदी खाद्य कारोबारी अभी भी बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के काम कर रहे हैं। इसको लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नई योजना तैयार की है। कारोबारियों को सहूलियत देने के लिए विभाग तहसीलों में कैंप लगाने जा रहा है। कैंप में कारोबारियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस भी जारी किया जाएगा।

मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने व मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए नया खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 सितंबर-2011 से लागू किया जा चुका है। इसके बाद से खानपान का काम करने वाले कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया था। विभाग ने इसके लिए शुरुआती दौर में खूब मशक्कत की। ऑनलाइन होने वाले आवेदन के लिए विभाग ने कैंप भी लगाया, लेकिन इसके बाद भी महज 70 फीसदी खाद्य कारोबारियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया। एक सर्वे कराने के बाद विभाग को इसकी जानकारी हुई।

ये भी पढ़ें- बिना लाइसेंस बेच रहे पानी के पाउच

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सालाना 12 लाख रुपए से कम का व्यापार करने वालों को रजिस्ट्रेशन और इससे ऊपर का कारोबार करने वालों को विभाग की ओर से लाइसेंस जारी किया जाता है। अब तक विभाग ने 299 कारोबारियों को लाइसेंस जारी किया है। यानि यह कारोबारी सालाना 12 लाख रुपए से ज्यादा का बिजनेस करते हैं। वहीं 3422 कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है।

30 फीसदी कारोबारी अभी भी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस से दूर हैं। इसी कारण अब विभाग ने इन्हें राहत देने के लिए तहसीलों में कैंप लगाने की योजना तैयार की है।

डॉ. सुधीर कुमार, जिला अभिहित अधिकारी

वह आगे बताते हैं, “30 सितंबर तक सभी तहसीलों में कैंप लगाकर कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई कारोबारी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस के बिना काम करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...