Gaon Connection Logo

पांच करोड़ की लागत से लगा सोलर प्लांट, कौड़ियों के भाव नीलाम

Swayam Project

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

अलीगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 52 किमी दूर अतरौली ब्लॉक के गाँव कल्याणपुर खेड़ा में 1997 में पांच करोड़ रुपए की लागत से लगा एशिया का पहला व वर्तमान में उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सोलर प्लांट बिक गया। शासन के आदेश पर यूपी नेडा ने 21 लाख रुपए में (टैक्स सहित) इसकी नीलामी सोनीपत (हरियाणा) की एक कंपनी को कर दी है।

यहां लगे सोलर पैनल, बैट्री व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान निकालने में कारीगर जुट गए हैं। ग्रामीणों के तमाम प्रयास के बाद भी नेडा इस योजना को चालू नहीं करा सका। लोगों को क्षेत्रीय विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से काफी उम्मीद थी कि शायद वह इस योजना को शुरू करा सकें।

ये भी पढ़ें- बीटिंग रिट्रीट करते हुए गिरा पाकिस्तानी रेंजर, वीडियो हुआ वायरल

ग्राम प्रधान नत्थू सिंह कहते हैं, “नेडा ने सौर ऊर्जा प्लांट की नीलामी तो कर दी। इसे चालू कराने में तो वह विफल रहा। ये योजना क्षेत्र की पहचान थी। प्रशासन इस जमीन पर अब कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करे।” कल्याण सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल (वर्ष 1997) में अतरौली ब्लॉक के गाँव कल्याणपुर खेड़ा में सोलर प्लांट लगवाया था। करोड़ों की लागत से यह सोलर प्लांट लगाया गया था। इस प्लांट से करीब 15 नलकूप चलते थे।

साथ ही गाँवों में रात को लाइट जलती थीं। घरों में पानी की सप्लाई थी, कल्याणपुर खेड़ा, डडार अलूपुरा, भागीरथपुर, सिंधौली, नगला बंजारा, धुर्रा प्रेमनगर, गहतोली निर्मल, महका आदि गाँवों के लोग इस परियोजना से लाभांन्वित हो रहे थे। वर्षों से यह प्रोजेक्ट बंद पड़ा था। नेडा विभाग ने इलैक्ट्रानिक सामान की नीलामी की है।

ये भी पढ़ें- वीडियो : एक साधारण किसान ने जैविक खाद से खड़ा किया लाखों का कारोबार, दूसरों के लिए बने मिसाल

जमीन अभी भी नेडा विभाग के अधीन रहेगी। कल्याण सिंह की सरकार चली गई इसके बाद से इस प्रोजेक्ट पर नेडा विभाग ने भी ध्यान नहीं दिया। धीरे-धीरे यह बदहाल होता चला गया। ग्रामीण तिलक सिंह कहते हैं, “आज बहुत बड़ा दुख हुआ जब हमारे गाँव में लगी सबसे बड़ी परियोजना नीलाम होकर जा रही है। नीलामी से पहले प्रशासन को यहां दूसरी कोई योजना लगानी चाहिए थी।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...