Gaon Connection Logo

जिले की बदहाली पर बोले राज्यमंत्री संदीप सिंह, “इस सरकार में जो काम करेगा वही रुकेगा” 

uttar pradesh

कन्नौज। इस सरकार में जो काम करेगा वही रूकेगा, जो डॉक्टर समय पर नहीं आएंगे वह नौकरी नहीं कर पाएंगे। सूबे में डॉक्टरों की कमी है, लेकिन सरकार उसे भरने का प्रयास कर रही है। ये बातें जिले के प्रभारी/बेसिक, माध्यमिक, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही।

ये भीं पढ़ें- विश्व रक्तदान दिवस क्यों मनाते हैं , जरा इसके पीछे की कहानी भी जान लीजिए

राज्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को कन्नौज जिले में दूसरी बार आए संदीप सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज में डॉक्टरों के इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि “जो डाक्टर काम करेंगे वही रूकेंगे, काम न करने वाले जा सकते हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि बेसिक शिक्षा में सरकार नए कदम उठाएगी। अब सारे शिक्षक पढ़ाएंगे। 15 जुलाई तक बच्चों को यूनिफार्म और किताबें बांट दी जाएंगी।

15 जून तक गड्ढा मुक्त सड़क के सवाल पर उन्होंने कहा, पिछली सरकार सड़कों में गड्ढे छोड़ गई थी, उसे पूरा किया जा रहा है। सड़कों को काफी सुधार दिया गया है। अभियान के रूप में काम आगे भी चलता रहेगा।”

जिला अस्पताल में गंदगी पर लगायी फटकार

राज्यमंत्री ने जिले में आते ही सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर सी.एम.एस. डॉ. सीपी सिंह को फटकार लगाई। उन्होंने दवा वितरण कक्ष, वार्डों, एस.एन.सी.यू. वार्ड आदि का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- वीडियो : स्वामीनाथन रिपोर्ट से किसानों को क्या होगा फायदा, क्यों उठ रही इसे लागू करने की मांग ?

अल्ट्रासाउंड की जांच पर रुपए लेने का आरोप

जिस समय जिला अस्पताल का निरीक्षण चल रहा था, उसी समय एक महिला ने राज्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराई कि उससे अल्ट्रासाउंड की जांच के नाम पर 100 रुपए लिए गए हैं। इस पर मंत्री जी ने जांच की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान डीएम जगदीश प्रसाद, एसपी हरीष चन्दर, एसडीएम सदर डा. अरूण कुमार सिंह, प्रभारी सीएमओ डा. ए.के.पचौरी, सीओ सूरजभान सिंह व इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...