Gaon Connection Logo

एंबुलेंस सेवा के लिए आधार होगा जरूरी

uttar pradesh

दीपकृष्ण शुक्ला, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। एंबुलेंस सेवा का लाभ लेने के लिए अब मरीजों को आधार नंबर उपलब्ध कराना होगा। किसी कारणवश आधार उपलब्ध न होने पर उन्हें दूसरी आईडी देनी होगी। शासन ने एंबुलेंस सेवा के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही अब एंबुलेंस चालकों को अस्पताल की ओपीडी या फिर इमरजेंसी में मरीज का केस नंबर भी दर्ज कराना होगा।

बताते चलें कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में लगातार खेल की शिकायतें मिलती रहती हैं। मरीजों को लाने व ले जाने के नाम पर होने वाले खेल पर रोक लगाने के लिए शासन ने गंभीर कदम उठाया है। अब एंबुलेंस सेवा की मॉनीटरिंग को सख्त कर दिया गया है, जिसमें मरीज या फिर उसके तीमारदार को एंबुलेंस के ईएमटी को आधार नंबर देना होगा।

ये भी पढ़ें- … और इस तरह देश के पहले निर्दलीय राष्ट्रपति बने थे वीवी गिरि

अगर समय से आधार नहीं उपलब्ध हो पा रहा है तो उसे कोई दूसरी आईडी दिखानी होगी। आईडी को एंबुलेंस का ईएमटी अपने रिकार्ड में दर्ज करेगा। वहीं मौजूदा समय में जो रिकार्ड ईएमटी दर्ज करता था उसमें भी बदलाव कर दिया गया है।

एंबुलेंस प्रभारी विक्रांत सिंह बताया कि मरीजों को आदेश से अवगत कराया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि इस आदेश से मरीजों को परेशानी न हो।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...