Gaon Connection Logo

नमाज के बाद मेरठ में थाना फूंकने की कोशिश

police station

मेरठ। किला परीक्षितगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले तो थाने में हंगामा किया फिर पुलिस बल आते देख अपने घरों की छतों से उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है , जबकि 61 लोगों के खिलाफ नाजमद केस दर्ज किया गया है। मेरठ पुलिस ने ये जानकारी ट्विट कर दी।

मामला किला परीक्षितगढ़ का है जहां 2 दिन पहले अमिताभ अग्निहोत्री नामक युवक की हत्या हो गई थी। उसी को लेकर लोगों में आक्रोश है और सोमवार को थाने में जाकर काफी हंगामा किया और जब पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो लोगों ने थाने में बवाल कर दिया।

यही नहीं पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने की कोशिश की तो वे अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और पथराव करने लगे। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसके बाद से परीक्षितगढ़ में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी तरह पुलिस पत्थरबाजों को खदेड़ने में कामयाब रही।

परीक्षितगढ़ थाने में हंगामा करती भीड़।

थाने में खड़ी गाड़ियों में भी आग लगाने की कोशिश की गई थी, लेकिन समय रहते हमने स्थिति को संभाल लिया। पथराव में हमारे दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, लेकिन अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है। पत्थरबाजों को खदेड़ दिया गया।

विनोद कुमार, थाना अध्यक्ष परीक्षित गढ़ किला

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने इस संबंध में बताया कि 2 दिन पूर्व अमिताभ अग्निहोत्री नामक युवक की हत्या हुई थी। हत्या आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले में कई और लोग शामिल है, जिसकी जांच चल रही है।”’

भीड़ पर काबू पाती परीक्षितगढ़ पुलिस।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: ईद पर भी बाज नहीं आए पत्थरबाज, सीआपीएफ कैंप पर किया हमला

पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है, जो दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन लोग इसे समझने को तैयार नहीं थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...