#स्वयंफ़ेस्टिवल: अलीगढ़ की जनता को भाया स्वयं फ़ेस्टिवल
Sanjay Srivastava 4 Dec 2016 8:06 PM GMT

अलीगढ़। स्वयं फ़ेस्टिवल के तीसरे दिन (4 दिसम्बर) आज अलीगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिजौली ब्लाक में आधारकार्ड पंजीकरण, ऑनलाइन मेडिकल चैकअप कैम्प, कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक के कार्यक्रम किए गए।
देश के पहले ग्रामीण अखबार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर 2-8 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के 25 ज़िलों में स्वयं फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। स्वयं फ़ेस्टिवल के तहत अलीगढ़ कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। आज अलीगढ़ में स्वयं फ़ेस्टिवल का तीसरा दिन था। ऑनलाइन मेडिकल चैकअप कैम्प ओपोलो नई दिल्ली के सहयोग से किया गया।
Next Story
More Stories