आशीष पाठक की आवाज ने बिखेरा जलवा
गाँव कनेक्शन 28 Oct 2016 3:16 PM GMT

देवां (बाराबंकी)। देवां मेला के सांस्कृतिक पाण्डाल में हुए एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के बीच कार्यक्रम का संचालन करने वाले एंकर आशीष पाठक ने अपनी आवाज़ का जादू खूब बिखेरा। अपने खूबसूरत अंदाज़ में मंच पर अपने चुटीले अंदाज और शायरियों से दर्शकों को देवां मेले के रंग में रंग दिया। इतना ही नहीं, सधे शब्दों के साथ दर्शकों के दिल को छूने वाली बातों के साथ कौमी एकता और मजहबी सदभाव को सभी तक पहुंचाने का काम भी आशीष पाठक ने किया। जहां पिछले साल देवा मेला के मंच से उन्होंने जावेद अली, पीनाज मसानी, प्रेम प्रकाश दुबे जैसे फनकारों के लिए वक्ता का कार्य किया था, वहीँ इस बार भी निजामी बन्धु, चन्दन दास, डॉ हरिओम, भरत शर्मा आदि मशहूर कलाकारों के लिए एंकरिंग की। आशीष पाठक महादेवा महोत्सव, एवं अन्य कई बड़े मंचो पर अपना हुनर दिखा चुके हैं। इनको मंच संचालन के लिए पूर्व डीएम योगेश्वर राम मिश्रा सहित अनेक बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
देवां मेला बाराबंकी आशीष पाठक
More Stories