#स्वयंफेस्टिवल : भगवानदीन कॉलेज की टीम ने खूब लगाए चौके छक्के
Rishi Mishra 8 Dec 2016 2:42 PM GMT

अरुण मिश्र- कम्युनिटी जर्नलिस्ट
लखनऊ। बाराबंकी जिले के विष्णुपुर में भी स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला। न्यू जयहिन्द इण्टर कॉलेज और भगवानदीन इण्टर कॉलेज के स्कूली छात्रों के बीच मैच खेला गया जिसमें भगवानदीन इण्टर कॉलेज की टीम विजयी हुई।
छात्रों की खेल के प्रति रुचि का इस बात से पता लगाया जा सकता है कि खेल के लिए क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन के दौरान 22 से अधिक छात्र खेलने के लिए सामने आए। इस वजह से प्रत्येक टीम में एक और ग्रुप (टीम) बनाया गया। इस तरह 44 छात्रों के बीच यह क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों टीम से दोनों ग्रुपों में बारी-बारी मैच खेला गया। इसके बाद दोनों टीम के विजयी ग्रुप के बीच तीसरा और फाइनल मैच कराया गया। भगवानदीन इण्टर कॉलेज की तरफ से सीता कांत यादव और न्यू जयहिन्द इण्टर कॉलेज की तरफ से कामरान ने कप्तानी की।
पहले दोनों भगवानदीन इण्टर कॉलेज की टीम ने खेल का आगाज करते हुए टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित ओवर में टीम ने 65 रन का लक्ष्य दूसरी टीम के लिए रखा। जिसके जवाब में न्यू जयहिन्द इण्टर कॉलेज की टीम 38 रन ही बटोर पाई।
इस तरह भगवानदीन इण्टर कॉलेज की टीम ने 27 रन से न्यू जयहिन्द इण्टर कॉलेज की टीम शिकस्त दी। खेल के अंत में विजयी टीम के प्रधानाचार्य फूलचंद्र यादव ने अपने अन्य शिक्षकों के साथ दोनों टीम को प्रोत्साहित किया। इसके बाद छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
Swayam Project cricket match
More Stories