Gaon Connection Logo

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर की छापेमारी, नशीली वस्तुएं और शराब जब्त

पुलिस

उपदेश कुमार

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बिल्हौर (कानपुर)। कोतवाली के गदनपुर चोरसा गाँव में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री और शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब बनाने का रसायन जब्त कर चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है।

डीआईजी सोनिया सिंह के आदेश पर सीओ बिल्हौर सुबोध कुमार के निर्देषन में कोतवाल इंसपेक्टर रमेश चंद्र पांडे, एसआई मणिशंकर मिश्र, अनिल पांडे सहित कांस्टेबल रमाकांत, हाशिम, अशोक, उस्मानी, मुकेश आदि की टीम ने गदनपुर आहार में लालाजी की पुरानी हवेली में छापेमारा।

कोतवाली के गदनपुर चोरसा गाँव में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर मारा छापा। 

पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर तीव्र क्षमता की छह कार्टून शराब, 20 ग्राम की भरी सील पैक देशी शराब की सैकड़ों बोतलें, 50 लीटर के आठ स्प्रिट रसायन भरे हुए बड़े-बड़े कैन, देशी शराब की खाली दस हजार बोतलें, 10 हजार शराब की शीशियों की ढक्कन, शराब ब्रॉड के हजारों रेपर, शराब पैकेजिंग मशीन, एक लाइसेंसी बूंदक, एक कट्टा, पांच कारतूस, पांच मोबाइल, एक क्वायलिस कार, एक बाइक, लाखों रुपए के खरीद-बिक्री के दस्तावेज, एक अदद एल्कोहल मापक यंत्र आदि की बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है।

पुलिस हवेली के केयर टेकर बाबूलाल यादव पुत्र जगदंत यादव, पवन कुमार यादव पुत्र बाबूलाल निवासी गदनपुर, सोनेलाल पुत्र शिवप्रसाद, धीरज पुत्र राजेंद्र नाथ निवासी फतेहपुर चैरासी जिला उन्नाव को अवैध शराब की बोतलों और शराब को तैयार करते रंगे हाथों पकड़ा। जबकि बिलग्राम हरदोई निवासी छोटे लाल पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...