Gaon Connection Logo

ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, सत्ता पक्षा का दबदबा कायम

bjp

केके वाजपेयी/दीपिका रस्तोगी

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। विकास खंड माल कार्यालय परिसर में हुए मत विभाजन के बाद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बीडीसी सदस्यों ने अपना निर्णय दे दिया, जिससे भाजपा समर्थित प्रत्याशी खातूना नई ब्लाक प्रमुख बन गई हैं।

शुक्रवार को मलिहाबाद तहसील के माल विकास खंड, जिसमें मौजूदा ब्लाक प्रमुख राजकुमारी यादव के विरोध में कुल उपस्थित बावन सदस्यों में से 47 सदस्यों ने मतदान किया। पांच सदस्य  प्रमुख के पक्ष में चले गए। वहीं 34 बीडीसी सदस्यों ने सदन से अनुपस्थिति रहते हुए वर्तमान ब्लाक प्रमुख का साथ दिया। अंतत: आठ मतों के अंतर से अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ।

ये भी पढ़ें : भाजपा सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है किसानों का असंतोष : रालोद

विदित हो कि ब्लाक प्रमुख चुनाव में दूसरे स्थान पर रही खातूना ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम छेड़ी थी। विगत 11मई को भाजपा समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ खातूना ने 52 सदस्यों की परेड जिलाधिकारी के समक्ष करायी थी।

ये भी पढ़ें- जब-जब सड़ीं और सड़कों पर फेंकी गईं सब्जियां, होती रही है ये अनहोनी

आपको बता दें कि सदन में उपजिलाधिकारी सूर्यनरायण त्रिपाठी की उपस्थित में कार्यवाही प्रारम्भ हुई। जिसके बाद मतदान सम्पन्न कराया गया। मतगणना में आठ मतों के अंतर से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...