Gaon Connection Logo

सिपाही ने किया वर्दी को शर्मसार

नशा

फैजाबाद।कानून के रखवाले कानून की बेइज्जती करने से बाज नहीं आ रहे है। एक बार फिर वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामना अाया है। फैजाबाद में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी सड़क पर ही लेट गया। पुलिस लाइन में पोस्टेड इस सिपाही का नाम दुर्गेश गिरी है।

ये भी पढ़ें- तीन मौतें: अब तो स्टंट बाइकर्स का खतरनाक खेल रोकिए

मंगलवार दोपहर रतिया थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी ने जमकर शराब पी। नशा जब शबाब पर पहुंचा तो सिपाही सड़क पर ही सो गया। वहीं सूचना मिलते ही चीता मोबाइल के सिपाही नशे में धुत सिपाही को लेकर गए और अस्पताल में एडमिट कराया।

मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने नशे में धुत सिपाही को अस्पताल में एडमिट कराया।

More Posts