बाराबंकी का हर किसान वैज्ञानिक, खेती में कायम की मिसाल: डीएम

Shefali SrivastavaShefali Srivastava   17 Nov 2016 6:59 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बाराबंकी का हर किसान वैज्ञानिक, खेती में कायम की मिसाल: डीएमबाराबंकाी में किसान गोष्ठी को संबोधित करते जिलाधिकारी अजय यादव। फोटो-रवीद्र वर्मा

रवींद्र वर्मा, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

बाराबंकी। जिले के त्रिवेदीगंज ब्लॉक के ग्राम तेजवापुर के प्रगतिशील कृषक नवनीत वर्मा के खेत में दो दिवसीय किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान मेला का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि जिले का हर किसान एक वैज्ञानिक है, जिसने खेती में एक मिसाल कायम की है।

बाराबंकी के किसानों ने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पॉली हाउस लगाकर एक उदाहरण पेश किया है। यहां एक किसान जो खेती शुरु करता है वो पूरे गांव में होने लगती है, जिसका किसानों को फायदा मिलता है। मेंथा, आलू, केले और फूलों की खेती में किसानों काफी अच्छा काम किया है।
अजय यादव, जिलाधिकारी बाराबंकी

कभी अफीम और मेंथा के गढ़ के रुप में कहा जाने वाले बाराबंकी में अब सब्जियों, मशरूम, केले और आलू की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है। समारोह में डीएम ने कहा कि यहां के किसान ने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पॉली हाउस लगाकर एक उदाहरण पेश किया है। ये अच्छी बात है कि हमारे किसान लगातार एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करते रहते हैं, यहां जिस गांव में एक खेती शुरु होती है गांव के दूसरे लोग उसे अपनाने लगते हैं। इस आधार पर गांव के लोगों को अपनी उपज का अच्छा रेट मिलता है क्योंकि उनके पर व्यापारी खुद आफर लेकर आते हैं।

मेले में जिला उद्यान अधिकारी जय करन सिंह ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण जरूरी है।किसानों से पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पे उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव, ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,कृषि विज्ञान केंद्र से एस पी सिंह,प्रगतिसील कृषक राम सरन वर्मा व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.