आखिरकार 28 साल बाद बीएसए कार्यालय के बहुरेंगे दिन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आखिरकार 28 साल बाद बीएसए कार्यालय के बहुरेंगे दिनउन्नाव का निर्माणाधीन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय।

कम्यूनिटी जनर्लिस्ट: अजय यादव

उन्नाव। 28 वर्ष पहले शुरू हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा होने की अब उम्मीद जग गई है। गाँव कनेक्शन के कम्यूनिटी रिपोर्टर ने कार्यालय के अधूरे निर्माण की खबर "28 साल से बन रहा है बीएसए कार्यालय, 85 लाख खर्च फिर भी नहीं हुआ पूरा" नामक शीर्षक से प्रमुखता से छापी थी। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने अधूरे निर्माण को पूरा कराने के लिए आकलन कर सचिव बेसिक शिक्षा को एक करोड़ सत्ताइस लाख सैतालिस हजार का प्रस्ताव भेजा है।

शुरू से ही धीमी गति से चला निर्माण कार्य

वर्ष 1988 में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के भवन की स्वीकृत शासन से मिली थी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वर्ष 1992-93 से ही भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भवन प्रारम्भ से ही मंदगति से निर्माण कार्य चलता रहा।

दूसरी किश्त मिलने में हुई देरी

विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साढ़े तैंतीस लाख रुपये शासन से बीएसए भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे। लोक निर्माण विभाग को भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी। वर्ष 1992 तक इस धनराशि का प्रयोग किया गया। दूसरी किश्त मिलने में देरी हुई और धनराशि तीन लाख रुपये मिली जिससे निर्माण का कार्य शिथिल पड़ा। तीसरी किश्त मिलते ही निर्माण कार्य में तेजी आयी, मगर तब तक निर्माण सामग्री के मूल्य इतने बढ़ चुके थे कि निर्माण एजेंसी उसे पूरा नहीं करा पायी। वर्ष 1997 तक स्वीकृत धनराशि समाप्त हो गयी। मगर भवन का भूतल कार्य पूरा नहीं हो सका।

तब से अधूरा पड़ा है भवन

इस बीच शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चन्देल ने भवन निर्माण सम्बंधी विधान परिषद में शासन का ध्यान आकर्षित किया तो दोबारा स्टीमेट बना और शासन से 85 लाख रुपये तक स्वीकृत हो गया। मगर निर्माण एजेंसी प्रथम बनवाने में लग गयी और खिड़की दरवाजे आदि लग गये और इस बीच वर्ष 2010 तक धनराशि खत्म हो गयी। तब से यह भवन अधूरा पड़ा है।

तब जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

गाँव कनेक्शन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधूरे निर्माण की खबर प्रमुखता से छापी, जिस कारण जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने खबर को संज्ञान में लिया। लोक निमाण विभाग ने अधूरे निर्माण कार्य का आकलन कर प्रस्तावित बजट प्रशासन को भेजा। प्रशासन ने एक करोड़ सत्ताइस लाख सैतालिस हजार की धनराशि देने का पत्र सचिव बेसिक शिक्षा को भेजा। जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.