बाराबंकी में आग की चपेट में आए दर्जनभर घर, लाखों का नुकसान

बाराबंकी में आग की चपेट में आए दर्जनभर घर, लाखों का नुकसानआग से एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए।

जीत नाग, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

बेलहरा (बाराबंकी)। आग की चपेट में आने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। शुक्रवार को एक ही स्थान पर दर्जन भर से अधिक मकान आगे की चपेट में आ गए। घरों में रखी खाद्य सामग्री जहां जलकर खाक हो गई तो वहीं आर्थिक रूप से भी भारी क्षति हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है।

बिझला गांव में जले हुए घरों से बचा सामान खोजते पीड़ित।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम बिझला मजरे बिप्तरा निवासी बांकेलाल के घर 10.30 आग लग लग गई। देखते ही देखते आग बांकेलाल, धनीराम, छबीले, रमाकांत, तीरथ, बाल केस, लवकेश, शंकर, मिश्री, केसन, विद्याराम, राजाराम के घरों तक फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के सुरक्षा कर्मी घंटो बाद आग पर काबू पा सके, लेकिन तब तक घरों का सारा सामना जलकर खाक हो चुका था। आग के करणों को अभी पता नहीं चल पाया है।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.