गरीब और बुजुर्ग के नि:शुल्क होंगे ऑपरेशन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गरीब और बुजुर्ग के नि:शुल्क होंगे ऑपरेशनशिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर।

स्वयं डेस्क

तिर्वा/कन्नौज। गरीब और बुजुर्ग अब सही से देख सकेंगे। उनके आंखों की रोशनी अच्छे से काम करेगी। शिविर में 118 मरीजों का चयन भी कर लिया गया है। उनके नि:शुल्क ऑपरेशन होंगे। चिन्हित मरीजों को कानपुर ले जाया गया है।

पुष्पराज जैन ने किया शुभारंभ

गुरूवार को चौधरी राममोहन लाल गहोई की पुण्य स्मृति में श्रीमती रामदुलारी गहोई सरस्वती शिशु मंदिर में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन ने किया। उन्होंने कहा कि यह एक समाजसेवा का काम है। गरीब और बुजुर्गों के आंखों की रोशनी बेहतर हो सकेगी। इस तरह से नि:शुल्क कैंप लगते रहने चाहिए। कैंप के आयोजक समाजसेवी अंशुल गुप्ता ने बताया कि शंकरा आई हास्पिटल कानपुर से डॉक्टरों की टीम आई थी। पहले पंजीकरण हुआ। आंखों की जांच आदि हुई।

512 लोगों ने कराया पंजीकरण

शिविर में 512 लोगों ने पंजीकरण कराया। जांच के बाद 118 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। रविवार को मरीज ऑपरेशन के बाद घर आ जाएंगे। गुरूवार को तीन बसों से सभी मरीजों को ऑपरेशन के लिए कानपुर ले जाया गया। पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क चली। इस मौके पर एसडीएम तिर्वा राजेश यादव, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्त, ब्लॉक उमर्दा प्रमुख इंद्रेश यादव, जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, शिशुपाल सिंह चौहान, श्याम स्वरूप चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, सागर सिंह यादव, संदीप भदौरिया, ओमप्रकाश यादव, शनि यादव आदि लोग मौजूद रहे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.