बांदा। गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल के पहले दिन जिले के बदौंसा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुवरिया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी है। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत के प्रधान डॉ. योगेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
सुबह से उमड़ने लगी भीड़
कोहरा होने के बावजूद शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। दोपहर 11:30 बजे तक 125 ग्रामीण नेत्र जांच शिविर में पहुंचे। शिविर में बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक लोग जांच कराने आ रहे हैं। इस मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों की जांच कर रहे हैं।