गांव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर मनाया जाएगा ‘स्वयं उत्सव’, 25 जिलों में होंगे 1000 इवेंट
Arvind Shukkla 17 Oct 2016 6:43 PM GMT

लखनऊ। गांव कनेक्शन अपनी चौथी वर्षगांठ पर इस बार 'स्वयं उत्सव' मनाने जा रहा है। स्वयं उत्सव के तहत गाँव कनेक्शन 2 से 8 दिसंबर यानी सिर्फ एक सप्ताह में 25 जिलों में 1000 हजार से ज्यादा कार्यक्रम करके तकरीबन 7 लाख लोगों से सीधे जुड़ेगा।
'स्वयं उत्सव' गाँव कनेक्शन के 'स्वयं प्रोजेक्ट' नामक मुहिम का हिस्सा है। इस मुहिम के तहत गाँव कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ समुदायिक पत्रकारों और उद्यमियों को समाज के सामने लगाएगा। हमारा लक्ष्य है आने वाले समय में 'स्वयं प्रोजेक्ट' को वैश्विक अध्ययन का रूप देना है।
Next Story
More Stories