#स्वयंफेस्टिवल: लड़कियां परेशान हों तो पुलिस को बताएं, न शर्माएं न घबराएं
Rishi Mishra 20 Dec 2016 5:25 PM GMT

मथुरा (वृंदावन) । स्वयं फेस्टिवल के दूसरे दिन के आगाज में शनिवार को यूपी पुलिस के विशेषज्ञों ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कहा कि वे परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करें। न कि डर और शर्म की वजह से अत्याचार झेलती रहें। यहां चुंगी चौक के राजकीय बालिका विद्यालय में पुलिस की ओर से आयोजित सत्र में करीब दो सौँ छात्राओं ने भाग लिया। जहां उनको वीमेन पॉवर लाइन, डायल 100 और यूपी पुलिस की ओर से महिलाओं के और युवतियों को दी जाने वाली सुरक्षा की जानकारी दी गई।
यहां सबसे पहले प्रिंसिपल डॉ दीपा ने गांव कनेक्शन और स्वयं फेस्टिवल का प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिये गांव में रहने वाले हर वर्ग का फायदा हो रहा है। खासतौर पर लड़कियों का। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से गांव कनेक्शन की टीम का बहुत बहुत बधाई। वे लगातार इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर आयोजन करते रहें।
यूपी पुलिस की ओर से आये विशेषज्ञ सुबोध, अशोक और दिवेंद्र ने यहां बताया कि किस तरह से लड़कियों की मदद यूपी पुलिस कर रही है। अगर कोई फोन पर परेशान कर रहा हो तो आपको वीमेन पॉवर लाइन से मदद मिलेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आने वाली समस्याओं से आपकी मदद सायबर सेल करती है। जबकि अगर अचानक कोई परेशानी हो तो डायल 100 सेवा आपको सुरक्षित रखने के लिए 15 से 20 मिनट में हाजिर हो जाएगी।
पुलिस के विशेषज्ञों ने यहां छात्राओं से अपील की कि वे कभी न घबराएं और पुलिस को अपना मददगार समझें। परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करें। न कि डर और शर्म की वजह से अत्याचार झेलती रहें।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
up police swayam festival mathura
More Stories