Gaon Connection Logo

घर-घर जाकर पशुओं को लगाया जा रहा ये टीका 

Swayam Project

बीसी यादव, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

जौनपुर। मछलीशहर ब्लाक में पशुओं को गलाघोंटू के रोग से बचाने के लिए पशु विभाग घर-घर जाकर टीका लगा रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, ब्लॉक में अब तक 25 हजार से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। यह टीका लगाने का काम सितम्बर महीने तक चलेगा तब तक इसकी संख्या और बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- फसल की पैदावार बढ़ाने में मदद करती हैं मधुमक्खियां

बरसात के मौसम में यह बीमारी पशुओं में पाई जाती है, इससे बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। मछलीशहर ब्लॉक में चार राजकीय पशुचिकित्सालय है, जिसमें मछलीशहर, मीरगंज, बरईपार, जमालपुर शामिल हैं । इसके साथ ही तीन पशुसेवा केन्द्र गोधना, करारा व अमाई बनाए गए हैं।

यहां पशुचिकित्साधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें 90 गाँव शामिल हैं। बरसात का सीजन शुरू होते ही पशु गला घोंटू रोग की चपेट में आ जाते हैं। इससे बचने के लिए विभाग ने लगभग 25 हजार वैक्सीन सेन्टर पर भेज दी हैं, जिसमें ज्यादातर वैक्सीन पशुओं को लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें- 60 रुपए लीटर बिकता है इन देसी गाय का दूध , गोबर से बनती है वर्मी कंपोस्ट और हवन सामग्री

गलाघोंटू की चपेट में आने वाले पशुओं के मरने का चांस 90 फीसदी हो जाता है। इसलिए इस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण कराना जरूरी होता है। इसका लक्षण मुंह से लार गिरना, आंख लाल होना, बुखार होना, गले से आवाज आना है। यह बरसात में चारा चरने वाले पशुओं से होता है। क्योकि गंदगी इन चारों पर होती है इनके इंफेक्शन से पशु गलाघोंटू रोग की चपेट में आ जाता है और उसकी मौत हो जाती है।

पशुचिकित्साधिकारी सुनील सिंह ने बताया ज्यादातर पशुओं में वैक्सीन लगा दी गई है। बाकी पशुओं के अगली खेप आते ही लगी दी जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी देखें : जानवरों में गलाघाेंटू के लक्षण और रोकथाम

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...