Gaon Connection Logo

जियो टैगिंग 2 से मनरेगा पर होगी सख्त निगरानी 

UP government

नवनीत अवस्थी

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अगले माह से उसकी मॉनीटरिंग और सख्त होने जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से योजना में एक नवंबर से जियो टैगिंग 2 व्यवस्था लागू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद पुराने काम को नया दिखाकर पैसा निकालने पर अंकुश लग जाएगा। साथ ही अन्य कमियों को भी दूर किया जा सकेगा।

रोजगार के लिए ग्रामीणों का शहरी इलाकों को पलायन रोकने और गाँवों का विकास करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले एक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। जानकारों की मानें तो ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली मनरेगा ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की मनमानी का शिकार हो गई और भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती चली गईं।

ये भी पढ़ें- इस बार फिर मनरेगा मजदूरों की दिवाली रहेगी सूनी

केंद्र सरकार के पास मनरेगा में पुराने काम को नया दिखाकर पैसा निकालने की लगातार शिकायतें पहुंचीं तो इस पर अंकुश लगाने के लिए नई व्यवस्था तैयार की गई। अगले माह एक नवंबर से केंद्र सरकार जीओ टैगिंग 2 व्यवस्था लागू करने जा रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो नई व्यवस्था लागू हो जाने के बाद पुराने काम को नया दिखाकर उसके पैसे का बंदरबांट नहीं हो पाएगा।

नई व्यवस्था में इस तरह से होगा काम

जीओ टैगिंग 2 व्यवस्था लागू हो जाने के बाद ग्राम पंचायतों में जो भी काम चिन्हित होंगे। उसकी वित्तीय स्वीकृति के बाद डीपीआर फ्रीज करके भुवन ऐप (सेटेलाइट से जुड़ा) पर लोड किया जाएगा। भुवन ऐप चूंकि हर सचिव के मोबाइल पर लोड है इसलिए वह सेक्रेटरी के मोबाइल पर दिखने लगेगा। सेक्रेटरी उस प्रस्तावित काम की शुरुआत के पहले की दो फोटो खींचकर टैग करेगा। इसके बाद काम को मंजूरी दी जाएगी। काम आधा पूरा होने पर फिर दो फोटो और आखिर में काम समाप्ति के बाद भी सचिव को दो फोटो भेजनी होगी।

ये भी पढ़ें- मनरेगा श्रमिकों को कई महीने से नहीं मिली मजदूरी, पलायन को मजबूर

सूत्रों की मानें तो नई व्यवस्था के लागू होने के बाद मस्टररोल जारी होने की प्रक्रिया बदल जाएगी। अभी तक की व्यवस्था में काम प्रस्तावित होते ही उसका मस्टररोल जारी हो जाता है। जीओ टैगिंग 2 व्यवस्था लागू होते ही पूरी प्रक्रिया के बाद मस्टररोल जारी होंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...