Gaon Connection Logo

बस एक क्लिक में होगा शिकायतों का समाधान, पढ़िए आप कैसे सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं अपनी शिकायत

उत्तर प्रदेश सरकार

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। “मेरे खेत मे पड़ोसी ने अतिक्रमण कर लिया साथ ही मेरे पिताजी को मेड़ बन्दी करने से भी गांव कर दबंगों ने रोक दिया, विपक्षी संख्या बल में ज्यादा हैं। मेरे माता पिता वहां अकेले रहते हैं ऐसे में मैंने अपनी शिकायत फोन के माध्यम से समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश में की जो लेखपाल और राजस्व कर्मी सीधे मुंह बात नहीं करते थे वो आये और मेरी जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी।” ये कहना है सीतापुर के ग्राम हरिहरपुर के निवासी अश्वनी शुक्ला का जो वर्तमान में बरेली में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें- वीडियो: बस की कंडक्टरी करते हुए आनंदी तुम नहीं जानती तुमने कितनी लड़कियों में हौसला भरा है …

क्या है समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली योजना

प्रभावी शिकायत प्रबंधन, निवारण और निगरानी के लिए एकीकृत कम्प्यूटरीकृत प्रणाली जनसुनवाई का विकास उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों में चल रही शिकायत प्रबंधन प्रणालियों को एक ही मंच पर समाहित किया गया है। इस प्रणाली का उद्देश्य नागरिको तथा शाशन के विभागों के मध्य सुगम तथा पारदर्शी संवाद स्थापित करना है।

ये भी पढ़ें- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: इन पांच खिलाड़ियों की बदौलत भारत एक बार फिर बनेगा चैंपियन

इस प्रणाली पर नागरिक किसी भी समय शिकायतों को दर्ज, ट्रैक कर सकते है तथा निस्तारन के उपरांत अपने फीड बैक भी दे सकते हैं। इस प्रणाली में संबंधित संबंधित विभागों को शिकायत के निस्तारण तथा दर्ज शिकायतों का अनुश्रवण मुख्य मंत्री कार्यालय के लोक शिकायत विभाग द्वारा भी किया जाता है।

कैसे करें शिकायत

ये शिकायत आप कम्प्यूटर के माध्यम के अलावा अपने एंड्रॉयड फोन से भी कर सकते हैं। फोन से शिकायत करने के लिए मोबाइल पर गूगल प्ले में जाकर “आई जी आर एस एप डाउनलोड करें।

  • एप डाउनलोड करने के बाद एप खोलें उसमें विकल्पों में
  • शिकायत पंजीकरण
  • शिकायत की स्थिति देखें
  • अनुस्मारक भेजे
  • निस्तारण पर फीड बैक दें
  • उपयोगकर्ता विवरण संशोधन
  • हमसे संपर्क करें

तो स्क्रीन पर ये विकल्प दिखते हैं, शिकायत, सुझाव , व अन्य जिस पर आप जाना चाहे क्लिक करें। अपना व्यक्तिगत विवरण, पता, मोबाइल नम्बर, मेल आईडी, और आधार नम्बर अकिंत करें। उसके बाद आपके सिस्टम में विभागों की एक लिस्ट दिखाई देगी जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो उसका चयन करें ,संबंधित अधिकारी का चयन करें और आवेदन विवरण के कालम में अपनी शिकायत या सुझाव टाइप करे। उसके बाद पीडीएफ सेव कर लें।

यह प्रणाली मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालित होती हैं, और मुख्यमंत्री के सचिव या विशेष सचिव स्तर अधिकारी इसकी देखरेख करते है,इस पर रजिस्टर होने वाली शिकायत कर लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई हैं।

सामान्य प्राथमिकता 45 दिन, उच्च प्राथमिकता -15 दिन, शीर्ष प्राथमिकता तीन दिन निर्धारित की गयी है।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...