Gaon Connection Logo

कन्नौज के किसानों को इस बार 40 फीसदी कम रेट पर मिल रहा आलू का बीज

आलू उत्पादन

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। उद्यान विभाग से किसानों को दिया जाने वाला आलू बीज का रेट इस बार करीब 40 फीसदी सस्ता है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस 38244.30 कुंतल आलू बीज का आवंटन हुआ है।

उपनिदेशक (आलू) धर्मेंद्र नाथ पांडेय ने जारी किए आवंटन पत्र में कन्नौज जिले को 1000 कुंतल आलू बीज दिया है। लखनऊ को 1484.87 कुंतल, उन्नाव को 400 कुंतल, फर्रूखाबाद को 1700 कुंतल, औरैया को 200 कुंतल, कानपुर नगर को 700 कुंतल और कानपुर देहात को 200 कुंतल का आलू बीज आवंटित किया गया है। सभी 75 जिलों का कुल आवंटन 38244.30 कुंतल है।

ये भी पढ़ें- आलू बुवाई के लिए करें उन्नत किस्मों का चयन

जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी बताते हैं, ‘‘कन्नौज के लिए 600 कुंतल आलू बीज की डिमांड भेजी गई थी। डिमांड से अधिक कुल 1000 कुंतल आलू बीज दिया गया है। दिवाली से पहले 330 कुंतल आलू बीज आया था। करीब 40 कुंतल रह गया है। इसमें चिप्सोना 1, चिप्सोना 3 व चिपसोना 4, फ्राईसोना और सिंदूरी शामिल है।’’

जिला उद्यान अधिकारी आगे बताते हैं कि पिछले साल आलू बीज का रेट 2400 रुपए कुंतल था। इस बार सरकार ने रेट घटा दिया है। फाउंडेशन एफ वन आलू बीज का रेट 1400 रुपए कुंतल, द्वितीय का 1310 रुपए, एफ वन ओवर साइज 1200 रूपए और एफ टू ओवरसाइज 910 रूपए प्रति कुंतल रेट घोष्िात है।

कोल्ड स्टोरेज में रखा 40 फीसदी आलू

कन्नौज जिले में 111 कोल्ड स्टोरेज हैं। अभी भी इनमें 40 फीसदी आलू रखा हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी बताते हैं कि नवम्बर तक इनको खाली करना होगा। एक महीने का समय है, तब तक खाली हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- अब पालिए बिना डंक वाली मधुमक्खियां, 8 से 10 गुना महंगा बिकता है इनका शहद

अगेती फसल ने लीक पीटी

इस बार अगेती आलू की फसल न के बराबर हुई है। इसके पीछे डीएचओ मनोज कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि किसान के पास पैसा नहीं है। आलू का रेट सही नहीं मिला, जिसकी वजह से अगेती फसल नहीं हुई। साथ ही शुरूआत में बरसात भी हो गई। कन्नौज में अगेती की करीब 20 फीसदी फसल होती है। आलू की फसल का कन्नौज में रकबा 48,500 हेक्टेयर का है। डीएचओ बताते हैं, ‘‘अगेती और पक्की फसल अब साथ-साथ होगी।’’

ये भी पढ़ें- प्याज ने मारी हाफ सेंचुरी, अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...