#स्वयंफ़ेस्टिवल: कन्नौज के ग्रामीणों में पशु के लिए दवाएं लेने और आधार कार्ड बनाने की लगी होड़ 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   30 Dec 2016 3:55 PM GMT

#स्वयंफ़ेस्टिवल: कन्नौज के ग्रामीणों में पशु के लिए दवाएं लेने और आधार कार्ड बनाने की लगी होड़ कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक इलाके के दिसरापुर के हिम्मतपुर गाँव में पशुओं का टीकाकरण करते डाक्टर।

स्वयं डेस्क/ कम्युनिटी जर्नलिस्ट : अजय मिश्रा (32 वर्ष)

इंदरगढ़ (कन्नौज)। स्वयं फ़ेस्टिवल में लगे शिविर में अपने पशुओं का डाक्टरों से चेकअप कराने के लिए ग्रामीणों में होड़ लगी रही। आज स्वयं फ़ेस्टिवल का तीसरा दिन (4 दिसम्बर) है। इस शिविर में ग्रामीणों के आधार कार्ड का पंजीकरण भी किया गया।

पशु चिकित्सा शिविर।

देश के पहले ग्रामीण अखबार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर 2-8 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के 25 ज़िलों में स्वयं फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आपका शहर कन्नौज भी इन 25 जिलों में शामिल है। 25 जिलों में किसानों को आधुनिक रूप से मजबूत बनाने व जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अपनी पूरी टीम के साथ बैठे पशुपालन विभाग के अफसर व कर्मचारीगण।

उमर्दा ब्लॉक इलाके के दिसरापुर के हिम्मतपुर गाँव में पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के लिए दवाइयाँ भी बांटी गई। डाक्टरों ने ग्रामीणों को सर्दी से बचने के तरीके भी बताएं। दवा लेने के लिए ग्रामीणों की खूब भीड़ लगी रही। कुछ पशुओं का इलाज और परामर्श भी दिया गया। पशुपालन विभाग की तरफ से डॉ. वीके त्रिवेदी ने गाँव में विभागीय कैंप लगवाया।

आधारकार्ड के पंजीकरण की तैयारी करते लोग।

दिसरामऊ ग्राम पंचायत के मजरा हिम्मतपुर में आधारकार्ड का कैंप भी लगा। इसमें बच्चों के निशुल्क आधारकार्ड बनाए गए। महिलाएं सर्दी और मौसम की परवाह किए बिना अपने बच्चों को लेकर गाँव कनेक्शन की ओर से लगे आधार कार्ड के काउंटर पर पहुंची और पंजीकरण कराया। ग्रामीणों ने कहा कि एक ही दिन में इतनी सुविधाएं देख गाँव वाले बेहद खुश हुए, उन्होंने गाँव कनेक्शन की पूरी टीम और अफसरों को धन्यवाद भी कहा।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.