#स्वयंफ़ेस्टिवल: मदरसे की छात्राओं ने सुनाए एक से एक बेहतरीन गाने
Sanjay Srivastava 5 Dec 2016 4:28 PM GMT

स्वयं डेस्क/ कम्युनिटी जर्नलिस्ट : अजय सिंह
हाजीगंज (कन्नौज)। स्वयं फ़ेस्टिवल में गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से एक बेहतरीन गाने गा कर सुनाए। अपनी प्रतिभा को ढेर सारे लोगों के सामने पेश करने का मौका उपलब्ध कराया स्वयं फ़ेस्टिवल के मंच ने।
देश के पहले ग्रामीण अखबार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर 2-8 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के 25 ज़िलों में स्वयं फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आपका शहर कन्नौज भी इन 25 जिलों में शामिल है। आज स्वयं फ़ेस्टिवल चौथा दिन (5 दिसम्बर) है। कन्नौज में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
कन्नौज के मदरसा एसए पब्लिक मेमोरियल स्कूल हाजीगंज में आज गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई छात्राओं हिस्सा लेकर अपने अपने हुनर को पेश किया। उसके बाद गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्रों ने आपने गले की परीक्षा दी। कुछ गानों पर लगातार बच्चों ने ताली बजाई।
असके बाद दीनी और संस्कृत पर कार्यक्रम किया गया। इसके बाद फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता की गई, बच्चे अपनी फैन्सी ड्रेस में इठला रहे थे। अंत में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories