कानपुर में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या, जांच शुरू
गाँव कनेक्शन 3 Jun 2017 6:23 PM GMT

कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी, एसपी देहात समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- मेरठ में 11वीं की छात्रा से गैंग रेप
झांसी के मऊरानीपुर निवासी एक परिवार कसिगवां गाँव स्थित आरएस भट्ठा में काम करता है। परिवार में एक 9 साल की बच्ची भी थी। शुक्रवार सुबह छह बजे उसके माता पिता व दोनों भाई भट्टे में काम करने चले गए थे। बच्ची भी अपने परिवार के साथ गई थी़।
गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
मृतका के पिता के मुताबिक करीब आठ बजे बच्ची को घर भेज दिया था। कुछ देर बाद पूरा परिवार घर पहुंचा । जहां बच्ची मृत पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर डीआईजी सोनिया सिंह सहित आलाधिकारी पहुंचे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सूख गए जलस्रोत, आदर्श तालाबों में भी पानी नहीं
इस मामले में डीआईजी का कहना है, “ किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली वजह का पता चल सकेगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories