Gaon Connection Logo

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही लेमनग्रास की खेती, बनते हैं इतने प्रोडक्ट

केरल

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। लेमनग्रास का उपयोग सिर्फ लेमन-टी में ही नहीं होता है। तेल, डिटजेंट, वाशिंग पाउडर, हेयर आयल व मच्छर लोशन में भी इसका उपयोग है।

सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (एफएफडीसी) कन्नौज में अवर शोधकर्ता कमलेश कुमार बताते हैं, ‘‘जिले में लेमनग्रास की खेती हो रही है। इसकी पत्ती से लेमन-टी यानि नीबू चाय भी बनती है। साथ ही साबुन, निरमा, डिटर्जेंट, तेल, हेयर आयल, मच्छर लोशन, सिरदर्द की दवा व कास्मेटिक बनाने में भी प्रयोग किया जाता है।”

जुलाई-अगस्त है सही समय

लेमनग्रास लगाने का सही समय जुलाई से अगस्त में होता है। दो-दो फिट की दूरी पर इसे लगाया जाता है। एक एकड़ में 14-15 हजार स्लिप लगते हैं। एक स्लिप (पत्ती) एक रुपए के हिसाब से लगाने के लिए मिलती है। एफएफडीसी कन्नौज में भी इसकी खेती होती है।

ऐसे होती है कटिंग

छह महीने तक देखरेख के बाद पहली कटिंग की जाती है। हर चार महीने में आगे की कटिंग होती है। जड़ से एक फिट की जगह छोड़कर पत्तियों को काटा जाता है। इसके बाद आसवन तकनीक से तेल निकाला जाता है।

ये भी पढ़ें:- दुनिया के सबसे गरीब राष्ट्रपति ने देश को बना दिया अमीर, जानिए कैसे

एक बार में पांच साल चलती है फसल

एक बार लगाने के बाद फसल पांच साल तक चलती है। एक हेक्टेयर जगह में सभी परिस्थितियां बेहतर रहने पर 150 किलो तेल प्रति वर्ष निकलता है। दूसरे और तीसरे साल फसल काफी बेहतर होती है। तेल का भाव 800-950 रुपए प्रति लीटर होता है।

केरल में फसल का बोलबाला

वैसे तो यह फसल असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में होती है, लेकिन केरल में काफी उत्पादन होता है। वहां के किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती करते हैं।

सिंचाई एवं निराई-गुड़ाई

प्रतिवर्ष छह से आठ सिंचाई बताई गई है। जरुरत पड़ने पर सिंचाई बढ़ाई भी जा सकती है। प्रारंभिक अवस्था में सिर्फ दो निराई की जरूरत होती है। इसके बाद खरपतवार नहीं पनप पाती है, क्योंकि लेमनग्रास का पौधा फैलने लगता है।

ये भी पढ़ें:- देखिए योगी जी, आपके डिप्टी सीएम के पड़ोस में क्या हो रहा है

बीटिंग रिट्रीट करते हुए गिरा पाकिस्तानी रेंजर, वीडियो हुआ वायरल

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...