Gaon Connection Logo

यूपी : बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत 

uttarpradesh

बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर मजरे दरांवपुर गांव में खेत मे जानवर चराने गए 18 वर्षीय अनिल , 13 वर्षीय अभिषेक व 11 वर्षीय बालिका हेमा की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत , 3 अन्य बच्चे घायल।

बिजली गिरने की सूचना पाकर पुरुषों के साथ बच्चे व महिलाएं भी चकमार्ग की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही पल में सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। परिवारीजनों में कोहराम मच गया। बिजली गिरने के बाद दरांवपुर गाँव के आस पास के गाँव में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें-आतंकियों के निशाने पर इंडियन रेलवे, यूपी में पटरियों से फिर छेड़छाड़ की कोशिश

ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि आज सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है और यह मृतक तीनो लोग जानवर चराने गए थे कि अचानक तेज़ बिजली चमकने लगी व जोरदार बारिश होने लगी और यह लोग खेत में ही फंस गए जब तक यह लोग अपने जानवरों को हांककर कर वापस अपने घर तक आते तब तक आकाशीय बिजली इन तीनों पर गिरी और आकाशीय बिजली ने इन तीनों को अपनी चपेट में ले लिया और इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे में 3 अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है , इस खबर को सुनते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है और सभी गांव वालों की आंखे इस दर्दनाक घटना को देखकर नम हैं ।

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सीएम ने दिया स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस के सिंह ने म्रतको के बारे मे बताया कि जब पीड़ितों को मेरे अस्पताल में लाया गया था उससे पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी ।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...