स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
बाराबंकी। बाराबंकी -लखनऊ सीमा पर कुर्सी रोड पर स्थित अनवारी गाँव में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। बाराबंकी में फसलों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने व बिना शर्त के किसानों का कर्जामाफ करने को लेकर किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ चुके हैं।
किसान रामहर्ष यादव के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया है। अनशन का नेतृत्व कर रहे किसान रामहर्ष यादव का कहना है,“ प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के पहले यह वादा किया था कि फसलो का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़गुना किया जाएगा व किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
वहीं किसान आमीन बेग ने कहा,“ हम लोग धरने से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाएंगी।”