Gaon Connection Logo

कन्नौज में शौचालय निर्माण में लापरवाही , 143 प्रधानों को डीएम का नोटिस 

प्रधान

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण में करोड़ों की धनराशि खर्च करने में लापरवाही बरतने वाले ग्राम प्रधानों पर पर डीएम ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने कन्नौज जिले के 143 प्रधानों को नोटिस थमा दिया है। भारी संख्या में नोटिस जारी होने से प्रधानों की धड़कनें तेज हो गई हैं।

डीपीआरओ इंद्रपाल सोनकर ने बताया, ‘‘कन्नौज सदर ब्लाक क्षेत्र के 33 प्रधान, हसेरन के 17, सौरिख के 18, उमर्दा के 33, जलालाबाद के 22 और विकास खंड तालग्राम के 20 प्रधानों को नोटिस जारी किया गया है।’’

ये भी पढ़े- चूहों से फसल को बचाने के लिए किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

डीएम जगदीश प्रसाद ने प्रधानों को जो नोटिस जारी किए हैं, उसमें हवाला दिया है कि ‘‘पंचायतीराज एक्ट की धारा 95 (1) (छ) के अंतर्गत वर्णित प्रावधानों के तहत आपके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों से वंचित करते हुए तीन सदस्यी समिति गठित कर दी जाएगी।’’

कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि शौचालय निर्माण के लिए आरटीजीएस के माध्यम से धनराषि भेजी गई थी। ग्राम निधि छह के खाता में धनराषि अवषेश है। शासनादेश के तहत ग्राम पंचायत को यह धनराशि चयनित लाभार्थियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तानान्तरित किया जाना था। किन्तु अभी तक यह धनराशि संबंधित लाभार्थियों के खातों में हस्तानान्तरित नहीं की गई है, जिस कारण शौचालय निर्माण का कार्य बाधित हुआ है।

ये भी पढ़े- ऊसर भूमि में करें लाख की खेती, कमाएं लाखों

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...