Gaon Connection Logo

कन्नौज शहर में न तो नारी निकेतन केंद्र न ही बाल सुधार गृह

uttar pradesh

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। मानसिक रूप से परेशान, सताई गई महिला, भटकते बच्चे, लावारिश या मंदबुद्धि बालकों को रखने के लिए शहर में कोई महफूज जगह नहीं है। कन्नौज जिले को बने हुए 20 साल गुजर गए, लेकिन कई जरूरी सुविधाओं के लिए यह दूसरे जनपद के कंधों के सहारे चल रहा है। शहर में न तो नारी निकेतन केंद्र है और न ही बाल सुधार गृह।

10 मई को तड़के तीन बजे यूपी पुलिस की डायल 100 गाड़ी से एक महिला को ‘आपकी सखी रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति केंद्र’ लाया गया। सीआईसी काउंसलर किरन सागर बताती हैं, ‘‘महिला तिर्वा-रसूलपुर गाँव के निकट मिली थी। मानसिक रूप से काफी परेशान थी। नाम-पता भी नहीं बता सकी। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिवर्तन सुधार गृह कानपुर भेज दिया गया।’’

ये भी पढ़ें- दूध उत्पादन के साथ मिलावट में भी आगे है यूपी, जानें कितना मिलावटी दूध पी रहे हैं आप

मीना (30 वर्ष) गूंगी-बहरी हैं। चार अप्रैल को उन्हें इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से कन्नौज लाया गया। महिला का नाम हाथ में गुदा था। बाद में उसे भी डीएम, एसपी और महिला एसओ की राय के बाद इटावा नारी निकेतन गृह भेजा गया। किरन बताती हैं, ‘‘छह मई को महिला का हालचाल लेने के लिए इटावा जाकर फालोअप किया गया।’’

जिला प्रोबेशन अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया, लावारिश बच्चों को कानपुर और महिलाओं को इटावा या कानपुर भेजा जाता है। कन्नौज जिले में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां रखा जा सके। हां, आशा ज्योति केंद्र में पीड़ित महिलाओं के मामले निपटाए जाते हैं। उनको कुछ दिन रखा जा सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...