Gaon Connection Logo

नेपालियों की मांग, शोहरतगढ़ स्टेशन पर हो सभी ट्रेनों का ठहराव

तौलिहवा उद्योग वाणिज्य संघ

कम्यूनिटी जर्नलिस्ट: दीनानाथ

शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)। नेपाल राष्ट्र के तौलिहवा उद्योग वाणिज्य संघ और स्वर्णकार संघ (कपिलवस्तु) ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर शोहरतगढ़ स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

क्या कहते हैं व्यापारी

व्यापारी गयादीन कहते हैं, “भारत में लम्बी दूरी के आवागमन के लिए ट्रेन ही सरल माध्यम है, लेकिन ट्रेन चलने के बाद भी ठहराव न होने से हमें दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।” व्यापार मंडल शोहरतगढ़ के माध्यम से रेलमंत्री को भेजे पत्र में नेपालियों ने कहा है कि नेपालियों का कारोबार, पारिवारिक रिश्ते, शिक्षणकार्य, रोजी-रोटी के हिसाब से मित्र राष्ट्र भारत के शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से आना-जाना होता है।

ठहराव न होने से बढ़ी मुश्किलें

गोरखपुर-गोंडा लूपलाइन पर बस ही शोहरतगढ़ स्टेशन ही आवागमन का सरल साधन है, लेकिन इस रूट पर ट्रेन होने के बाद भी ठहराव न होने से दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बढ़नी-आसनसोल एक्सप्रेस, गोरखपुर वाया बढ़नी एलटीटी एक्सप्रेस का ठहराव लोकल के साथ नेपालियों के भी हितों में है। साथ ही माल बुकिंग की सुविधा किया जाना जनहित में जरूर हो गया है।

ताकि मिल सके रेलवे सेवा का लाभ

नेपाली मूल के निवासी व्यापारी संजय वर्मा कहते हैं, “हमारा ध्यान रखते हुए भारत सरकार हम सभी की मांग को पूरा करे ताकि रेलवे का लाभ आसानी से मिल सके।” वहीं उप्र उद्योग व्यापार मंडल, शोहरतगढ़ ने भी प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र के माध्यम से रेलमंत्री, भारत सरकार को पत्र भेजकर इन्हीं ट्रेनों के ठहराव की मांग किया है।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...