Gaon Connection Logo

नये भारत के सपने को पंख लगाने में जुटा गोरखपुर का एक शख्स

पीएम मोदी

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

गोरखपुर। पूर्वांचल में नये भारत के सपने को साकार करने के लिए गोरखपुर के रत्नेश तिवारी (29 वर्ष) पिछले दो वर्षों से दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पीएम के न्यू इंडिया से प्रेरणा लेकर रत्नेश युवा इंडिया की नर्सरी तैयार करने में जुटे हुए हैं।

एमसीए करने के बाद मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब किया, दस लाख के करीब सलाना पैकेज भी था, लेकिन ये चीजें रत्नेश को संतुष्ट नहीं कर पा रही थी। गाँव और गरीब के बारे में उनकी बचपन से ही कुछ करने की सोच ने उनको गाँव ले आया। फिलहाल वे गरीब बच्चों को मुफ्त भोजन व पढ़ाई के साथ-साथ जरूरत की सभी सुविधाएं बेहतर माहौल में मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने यूथ यूटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा भारत) की स्थापना की है।

ये भी पढ़ें:- दुनिया के सबसे गरीब राष्ट्रपति ने देश को बना दिया अमीर, जानिए कैसे

कुशीनगर जिले के रहने वाले रत्नेश कुमार तिवारी, जो गोरखपुर की मिट्टी में पले-बढ़े, यही से एमसीए करने के बाद हैदराबाद और दिल्ली में नौकरी करने के उद्देश्य से चले गए। रत्नेश बताते हैं, “करीब चार साल तक मैंने नौकरी की। यहां पर आकर मैंने अन्नपूर्णा अभियान की शुरुआत की, जिसमें कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।”

संवार रहे है नौनिहालों का भविष्य

रत्नेश का कहना है,“ नये भारत के सपने को साकार करने के लिए युवा इंडिया पर फोकस करना होगा। इसके लिए धरातल पर उतरकर सामूहिक भागीदार के तहत काम करना होगा। तब जाकर पीएम मोदी का सपना हो सकेगा।”

रत्नेश गरीब बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे है, जिसमें मुफ्त भोजन, कपड़ा व पठन-पाठन की सभी सामग्री दी जाती है। उनकी टीम में इस समय दो सौ के करीब कार्यकर्ता हैं। जो बच्चों को शिक्षित करने में जुटे हैं। इसके तहतसूर्य विहार और लाल डिग्गी पार्क के पास बच्चों की कक्षाएं चलवा चुके हैं। फिलहाल उनकी कक्षाएं मोती जेल परिसर निकट हार्बट बंधे पर शाम साढ़े पांच बजे से लेकर सात बजे तक संचालित होती है। जहां पर करीब सौ से अधिक बच्चों केसर्वांगीण विकास के लिए काम चल रहा है। अब उनका प्रयास है कि गरीब बच्चों को सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के मुख्यधारा से जोड़ा जाए। ताकि वे आगे की पढ़ाई को जारी रख सके, इसके लिए उनकी रणनीति जारी है।

ये भी पढ़ें:- देखिए योगी जी, आपके डिप्टी सीएम के पड़ोस में क्या हो रहा है

बीटिंग रिट्रीट करते हुए गिरा पाकिस्तानी रेंजर, वीडियो हुआ वायरल

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...