Gaon Connection Logo

अच्छी पहल : यहां नागपंचमी पर गुड़िया पीटी नहीं झुलाई जाती है

सीतापुर

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में एक नई शुरुआत हुई है। ऋषि मुनियों की धरती नैमिष में नागपंचमी के अवसर पर गुड़ियों को झूला झुलाया जाता है। वर्षों से यूपी समेत कई राज्यों में इस त्योहार पर गुड़िया पीटने की परंपरा थी लेकिन ये शुरुआत बेटियों को सम्मान देने के मकसद से की गई।

सीतापुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर धार्मिक स्थल नैमिष में नागपंचमी के मौके पर एक बड़ा मेला लगता है जहां पर मिश्रिख और नैमिष के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर गुड़िया को पीटते थे लेकिन अब वहां गुड़िया बनाकर उन्हें झूला झुलाया जा रहा है। इसमें शुक्रवार को महिला व बाल कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और महिला एवं बाल विकास की निदेशक डॉ. रेणुका कुमार ने भी हिस्सा लिया।

पढ़ें- नहीं काम आया सरकारी तंत्र, महिला समाख्या ने की गाँव की सफाई

मिश्रिख के विधायक बालकृष्ण ने कहा, ‘बचपन से मैं इस त्योहार के रिवाज को देखता रहा हूं, आज मुझे खुशी होती है कि यह बदलाव देखने को मिल रहा है, यह बदलाव महिला समाख्या के कारण आ पाया।’

महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ‘आज के दिन गुड़िया पिटते देखकर बहुत तकलीफ होती थी, मुझे खुशी है कि महिला समाख्या के सहयोग से यहां गुड़िया पिटती नहीं झुलाई जा रही है, बहुत जल्द हम पूरे प्रदेश में ऐसा माहौल बनाएंगे कि गुड़िया को झुलाया जाए।’

पढ़ें- महिला समाख्या की एक सार्थक पहल, उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में चलती हैं 36 नारी अदालतें

रीता बहुगुणा ने स्थानीय पुरुषों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आप लोग बधाई के पात्र है, आप लोगों के सहयोग के कारण यह बदलाव मुमकिन हो पाया है, समय बदल रहा है, लड़कियां हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं, उनको मौका दीजिए, उन्हें रोकिए मत।’

जब 1996 में महिला समाख्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो यहां की कार्यकर्ताओं ने इस प्रथा के पीछे का कारण जानना चाहा। ग्रामीणों ने अलग-अलग तरह के कारण बताए और ये निकल कर आया कि ये महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा जिसे लोग त्यौहार के तौर पर मनाते हैं।

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महिला समाख्या कार्यक्रम प्रदेश 16 जिलों में चलाया जा रहा है। इसमें सीतापुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़ के जिन ब्लॉक में ये महिलाएं काम करती हैं। अब उन ब्लॉक और गाँवों में नांगपंचमी पर गुड़िया को पीटा नहीं बल्कि झुलाया जाता है।

पढ़ें- सखियों को अब नहीं बुलाते सावन के झूले

महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए मनाया गया त्योहार

महिला समाख्या की जीआरपी सुधा मिश्रा (44 वर्ष) कहती हैं, ‘बचपन से हम देखते थे कि लड़कियां गुड़िया बनाकर ले जाती थी और उनके भाई गुड़िया को मारते थे, बहुत बुरा लगता था, लेकिन तब हमें कोई सुनने वाला नहीं था, महिला समाख्या से जुड़ने के बाद बदलाव के लिए काम करना शुरू किया, आज यहां कोई भी गुड़िया को नहीं पीटता है।’

पढ़ें- फूड एटीएम: ताकि बचा हुआ खाना बर्बाद न हो, न लखनऊ में कोई भूखा सोए

सीतापुर जिला की महिला समाख्या की जिला समन्यवक अनुपम लता गुड़िया पीटने की परंपरा के बारे में बताती है, ‘वर्ष 1996 में जिले में कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को रोकना हमारा मकसद था, जब गुड़िया पीटने के बारे में पता चला तो इसी प्रथा को सबसे पहले रोकने की शुरुआत की, 1997 में मिश्रिख ब्लॉक के सात स्कूल के बच्चों ने सबसे पहले गुड़िया झुलाने की शुरुआत की थी। साल 1998 में धार्मिक स्थल नैमिष में गुड़िया झुलाना शुरू किया गया।’

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...