अरविंद सिंह परमार, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
ललितपुर। जिले को हरा भरा करने के लिए इस वर्ष बरसात में विभाग नौ लाख चौदह हजार पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग ने अपनी योजना के अनुसार इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुंदेलखंड के अति पिछड़े जनपद ललितपुर में 75 हजार 422 हैक्टेयर में जंगल फैला है। वन विभाग इस जमीन को हरा भरा करने के लिए विगत वर्षों से लाखों की संख्या में पौधे रोपित करता है।
गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
डीएफओ वीके जैन बताते हैं, पौधरोपण के लिए वन क्षेत्रों में गड्ढा खोदे जा रहे हैं, जिससे पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें : एक करोड़ ‘वृक्ष दूत’ करेंगे वनों का संरक्षण
उल्लेखनीय है कि जनपद में 17 नर्सरी हैं व सभी को मिलाकर 23 लाख पौधों की उपलब्धता वर्तमान में है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।