Gaon Connection Logo

जिला योजना समिति की बैठक में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि

President

आभा मिश्रा

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और विधान परिषद सदस्य समेत कई जिला पंचायत सदस्यों ने योजना समिति की बैठक का बहिष्कार किया। सपा समर्थित जनप्रतिनिधियों का दावा है कि इससे कोरम भी पूरा नहीं हो सका।

विकास भवन सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें कई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे। जिला पंचायतअध्यक्ष शिल्पी कटियार के लेटरपैड पर जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘‘प्रदेश में जब से योगी जी के नेतृत्व की सरकार बनी है तब से जनपद के सभी अधिकारी बेलगाम और निरंकुश हो गए हैं। जनपद का बजट पास करने वाले जनप्रतिनिधि व जिला योजना समिति के सदस्यों के प्रस्तावों, जनससमयाओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।’’

पत्र में यह भी हवाला दिया है कि छोटे से लेकर बडे़ अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सम्मान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओंको भी रखा था। इसका समाधान करने की बात भी कही, लेकिन अब तक समस्याएं निपटी नहीं। जिसकी वजह से बैठक का बहिश्कार किया गया।

पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष, सदर विधायक अनिल दोहरे, एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी, जिला पंचायत सदस्य रजनीकांत यादव, शैलेंद्र यादव, संतोष यादव, रणवीर सिंहयादव, डा. महेन्द्र दिवाकर, राजेंद्र यादव, प्रीतू कटियार, बृजेश खटिक, उपमा यादव, उर्मिला यादव, कमला देवी यादव, मिथलेश यादव, नीलू यादव व सुषमा यादव के नामभी लिखे गए जो बैठक में नहीं आए।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...