नोटबंदी के समर्थन में मोदी के साथ आए बाराबंकी के अधिवक्ता
गाँव कनेक्शन 26 Nov 2016 6:53 PM GMT

स्वयं डेस्क
बाराबंकी। पूरे देश में भाजपा विरोधी राजनीतिक दल एक मंच पर साथ आकर भारत में हुई नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। यहाँ तक कि भारत बंद का आह्वाहन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी के फैसले को वापस लिए जाने का दबाव बनाते हुए कह रहे हैं कि आम जनता इस फैसले से परेशान है। मगर विपक्ष के प्रयासों को धता बताकर देश के आम नागरिक ही नोटबंदी के फैसले पर मोदी की पीठ थपथपा कर इस फैसले को सही बता रहे हैं। ऐसे में बाराबंकी में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री के फैसले का सिर्फ समर्थन ही नहीं किया, बल्कि उनसे फैसले से पीछे न हटने की अपील भी की।
जुलूस में लगाए वंदेमातरम के नारे
बाराबंकी के कचहरी परिसर से निकला वकीलों का जुलूस शनिवार को पूरे शहर में घूमा। इस जुलूस के माध्यम से वकीलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया और वंदेमातरम के नारे लगाये। वकीलों ने कहा कि इस देश की आम जनता प्रधानमंत्री के फैसले के साथ है और उन्हें इस फैसले को वापस नहीं लेना चाहिए।
नहीं वापस लेना चाहिए फैसला
वकीलों ने कहा कि विपक्षी पार्टियां जो आम लोगों की परेशानी की दुहाई देकर प्रधानमंत्री पर भारत बंद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से दबाव बना कर फैसले को वापस लेने की बात कर रही है, दरअसल इन पार्टियों के पास ही सबसे ज्यादा काला धन पड़ा हुआ है, जिसे वह 2017 के चुनाव में खर्च करना चाह रही थी। मगर नोटबंदी के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है, इसीलिए यह पार्टियां आम जनता के नाम पर अपना हित साधने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री को देशहित में लिया गया यह फैसला कतई वापस नहीं लेना चाहिए।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories