Gaon Connection Logo

फ़ोटो से ही पता लग रहा है कि पालिका प्रशासन अपने काम के प्रति कितना ज़िम्मेदार है

uttar pradesh

ध्रुव कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। अजीतमल नगर पंचायत की अनदेखी के चलते मोहल्ला विद्यानगर के लोग गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ले की पूरी बस्ती का पानी जहां से निकलता है वहां नाला बनवाने के लिए कई बार ईओ से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर हाईवे किनारे बसे बाबरपुर के मोहल्ला विद्यानगर का आलम ये है कि पूरी बस्ती के लोग गंदे पानी होकर निकलने को मजबूर हैं। खुली जगह से पानी निकलने की वजह से कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। नाले से इतनी दुर्गंध आती है कि लोग अपने घरों के बाहर नहीं बैठ पाते हैं।

ये भी पढ़ें- नाले व तालाब खोदाई में लाखों रुपये का घोटाला, ग्रामीणों ने की जिला अधिकारी से शिकायत

नाले का निर्माण कराने के लिए मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। विद्यानगर निवासी अमर सिंह कुशवाहा (56 वर्ष) का कहना है, “ईओ से कई बार शिकायत की गई पर वह सुनते ही नहीं हैं। जब जाओ तब यही कह देते हैं कि बजट आएगा तब बनवा देंगे।”

विद्या नगर निवासी विश्वनाथ सिंह (42 वर्ष) का कहना है, “गंदगी की वजह से घर के बाहर बैठना मुश्किल हो जाता है। अगर पुलिया बनाकर नाले का निर्माण करा दिया जाए तो बस्ती के लोगों को सुकून महसूस हो।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...