Gaon Connection Logo

जल संकट के कारण पलायन कर रहे सरेनी के लोग

रायबरेली

किशन कुमार (स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क)

रायबरेली। मुख्यालय से 40 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित सरैनी ब्लाक भयंकर जल संकट से जूझ रहा है। यहां की नहरों में पिछले 25 साल से पानी नहीं आया है। क्षेत्र के तालाब सूखे पड़े हैं और हैंडपम्प से पानी की एक बूंद भी नहीं टपक रही है। सरेनी की 81 ग्राम पंचायतें पेयजल की समस्या से जूझ रही हैं। ऐसे में जल संकट की वजह से लोग इस क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं।

सरेनी के पूर्व प्रधान बच्चा सिंह (38) बताते हैं, ‘ पांच वर्ष पहले सरेनी क्षेत्र को डार्क जोन घोषित किया गया था। लेकिन इस संकट से उबरने की कोई योजना नहीं बनाई गई, जिससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।’ वहीं, दुधवन निवासी संतोष वर्मा (45 वर्ष) कहते हैं, ‘पानी के संकट के कारण ही इस क्षेत्र से लोग पलायन कर रहे हैं। जल संकट इतना गहरा है कि क्षेत्र छोड़कर जाने के सिवा कोई रास्ता नहीं है।’

भोजपुर निवासी किसान नेता रामकुमार कुशवाहा (55 वर्ष) समस्या के बारे में विस्तार से बताते हैं, ‘1997 से ही यहां की नहरों में पानी नहीं आया है। किसानों ने वर्ष 2005 से 2010 के बीच सिंचाई की समस्या से छुटकारा पाने के लिये खेतों के बीच सबमर्सिबल पम्प लगवा लिए, जिससे पानी का भरपूर दोहन हुआ और जलस्तर लगातार नीचे जाता रहा। पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र को डार्क एरिया घोषित कर दिया गया। सिंचाई के लिए नलकूप पर रोक लगा दी गई। बावजूद इसके लोग अपने घरों में जेट पम्प लगावाते रहे, जिससे जल स्तर ऊपर आने की जगह नीचे गिरता रहा है।’

सूख चुके हैं तालाब

दूसरी ओर तालाबों में भी पानी नहीं है। तालाब सूखे होने के कारण मवेशी भी प्यासे भटक रहे हैं। रात को मवेशी पानी की तालाश में आबादी के घरों में घुस आते हैं, जिससे इस गर्मी में लोग दरवाजे के बाहर खुले में लेटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसके साथ ही सरेनी में 7 हजार इण्डिया मार्का हैण्डपम्प सूखे पड़े हैं। प्यास से बेहाल क्षेत्रवासी इस जल संकट से उबरने के लिये सरकार की तरफ आस भरी नजरों से देख रहे हैं।

शासन से लिखित में क्षेत्र में भयंकर जल संकट की स्थिति की शिकायत की जा चुकी है। सिंचाई और पेयजल के लिए सभी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है।

एसए तिलकधारी, एसडीएम, लालगंज

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...