प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना कपड़े सुखाने की जगह
गाँव कनेक्शन 24 Nov 2016 6:35 PM GMT

कम्यूनिटी जर्नलिस्ट: कविता द्विवेदी
बाराबंकी। जिले के एक गाँव में बने स्वास्थ्य केंद्र का हाल यह है कि ग्रामीण वहां कपड़े सुखाते हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र है जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित हैदरगढ़ क्षेत्र के त्रिवेदीगंज ब्लाक के दहिला गांव में। यहां पर एक दो नहीं, बल्कि कई लोग कपड़े सुखाने की जगह बना रखे हैं।
दूर है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
इतना ही नहीं, यह नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुख्य सड़क से डेढ़ से दो किमी दूर स्थित है। वहीं, मेन रोड से अन्दर का रास्ता बहुत खराब है। ऐसे में यहां से लोगों को अन्दर जाने मे परेशानी होती है। इसके अलावा इस स्वास्थ्य केन्द्र के सामने ही गोबर का ढेर लगा है और कभी सफाई भी नहीं होती।
क्या कहते हैं ग्रामीण
इसी गांव के निवासी अत्ते वर्मा बताते हैं कि अस्पताल के पास ही गंदगी फैली रहती है। कभी सफाई नहीं होती है। वहीं, रीमा बताती हैं कि यहाँ अस्पताल में सारे रोग की एक ही दवा देते हैं और वो फायदा भी नही करती। इसके अलावा यहाँ के डाक्टर भी देर से आते हैं और सही से दवा भी नहीं देते।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories