प्रधान के भाइयों ने गिरा दिया शौचालय

Mission Swachh Bharat

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

तालग्राम (कन्नौज)। एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और सूबे को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चला रहे हैं तो दूसरी ओर जनप्रतिनिधि ही इस अभियान को ढेर करने में लगे हैं। एक प्रधान के परिजनों ने शौचालय को बेल्चा से तोड़ दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें- आपकी रूह कंपा देंगी एसिड अटैक सर्वाइवर्स की ये 10 कहानियां

मामला कन्नौज जिला मुख्यालय के तालग्राम ब्लाक क्षेत्र के गांव चैखटा का है। गांव निवासी लेखपाल ने बताया , ‘‘स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय मिला था। मैंने अपने घर के बाहर बनवाया है। जब शौचालय पूरा बन गया तो गांव के प्रधान राजीव और उनके परिजन अनिल व महेन्द्र ने जगह का विवाद शुरू दिया।’’ लेखपाल आगे बताते हैं, ‘‘जब विरोध किया तो प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए अपने परिजनों से शौचालय तोड़वा दिया।”

वहीं इस मामले में बीडीओ रामायण सिंह यादव ने बताया, ‘‘ यदि शौचालय को प्रधान ने तोड़ा है तो रिकवरी की जाएगी।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts