#स्वयंफ़ेस्टिवल: कल्पना के रंगों से उकेरी रंगोली में छात्राओं का दिखा हुनर
Neeraj Tiwari 3 Dec 2016 3:16 PM GMT

औरैया। स्वयं फेस्टिवल के तहत शनिवार को मां शारदा शिक्षानिकेतन सहार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कल्पना के रंगों से उकेरी गई रंगोली में स्कूल की सभी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
दरअसल, गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 25 जिलों में हो रहे स्वयं फेस्टिवल के तहत एक हजार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत औरैया में भी कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। यहां रंगोली में पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाए।
सभी का हुनर देख कार्यक्रम में पहुंचे दंग रह गए। इस रंगोली को लोगों की खूब तारीफ मिली। वहीं, बच्चों ने गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल को धन्यवाद दिया, जिसके माध्यम से बच्चे अपने हुनर को प्रदर्शित कर सके।
कबड्डी के रोमांचक खेल ने सबकी थाम दीं सांसें
इस बीच शारदा स्कूल में कबड्डी मैच का भी आयोजन किया गया। इसमें सांसें थमा देने ले दांव-पेंच देख सभी रोमांचित हो गए। स्कूली छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का परिचय देकर अपनी प्रतिभा को उभारा।
इसी बीच स्कूल में बच्चों के दांत जांचे गए।साथ ही, हाथ धोने और दांत साफ करने के सही तरीके बताए गए। बच्चों को स्वच्छता बरक़रार रखने के लिए संकल्प भी दिलाया गया।
मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
मेंहदी प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही, उन्हें मेंहदी के उपयोग से होने वाले हर्बल गुणकारी बातों को बताया गया।
Auraiya swayam festival 2016 rangoli competition
More Stories