Gaon Connection Logo

गाय, भैंस या कुत्ता कुछ भी खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो ये पढ़ लीजिए

Fishes

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब मवेशियों की बिक्री और खरीद करने के लिए घोषणा पत्र तो देना होगा। वहीं जानवरों पर अत्याचार रोकने के लिए 1960 के पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत जो नियम है, उसमें बिना पंजीकरण के देश में रंगबिरंगी मछलियां और कुत्तों को भी नहीं बेचा जा सकेगा।

केन्द्र सरकार ने पशु क्रूरता निषेध अधिनियम के अंतर्गत पशुओं के बारे में क्रूरता निरोधक कड़ी नियमावली 2017 अधिसूचित की है। इस नियमावली के मुताबिक कुत्तों की पूंछ और कान को काटना या उसे रंगना नए नियमों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुत्ते सुंदर लगे इसके लिए उनके शरीर से छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता। पशुओं के साथ क्रूरता न हो और उसे ऐसे स्थान पर रखा जाए, जो उसके स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो। नियमावली के अनुसार जब कुत्ते को उसका मालिक बेचेगा तो एक माइक्रोचिप में कुत्ते की नस्ल और जन्मतिथि का ब्यौरा खरीददार को देना होगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जानवरों के हित में काम करने वाले गैर सरकारी संस्था एमआरएसपी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप पात्रा ने बताया, जानवरों के प्रति क्रूरता को रोकने के लिए दस साल पहले ही नियम बन गए थे। नियम बना दिए जाते है, लेकिन इसके लिए आम जनता को जागरुक होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : असम में जानवरों के व्यवहार से ग्रामीण लगाते हैं बाढ़ का अंदाजा

नियमावली 2017 के अनुसार फिश टैंक या अक्वेरीयम की साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा फिश टैंक में समुद्री कछुआ पालना भी प्रतिबधिंत होगा। रंग-बिरंगी मछली पालन के लिए भी टैंक को ऐसी जगह पर रखना होगा, जहां उजाले की उचित व्यवस्था हो। इसके साथ ही कई अन्य नियमों का वर्णन है।

ये भी पढ़ें : पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी से बचने के उपाय

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पशु क्रूरता निवारण (पशुधन बाजार नियमन) 2017 के नाम से जारी राजपत्र में यह भी कहा गया है कि अब किसी भी मवेशी को तब-तक बाजार में नहीं बेचा जा सकता, जब तक उसके साथ लिखित में घोषणा पत्र न दिया जाये। साथ ही इसमें वर्णन करना होगा कि पशु को मांस के कारोबार और हत्या के मकसद से नहीं बेचा जा रहा है।

संबंधित खबरें : हिंसक जानवरों पर अधिसूचनाएं एकपक्षीयः पशु कल्याण बोर्ड

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बीबीएस यादव ने बताया, सरकार द्वारा इस पर रोक तो लग गई है। पर किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार को करोड़ों का बजट बनाना पड़ेगा जिससे इन पशुओं का रख-रखाव किया जा सके। वरना बुंदेलखंड की अन्ना प्रथा की तरह हर जिले का वहीं स्थिति होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...