कब दुरुस्त होंगी गाँव की ये बदहाल सड़कें ? 

Village

इम्तियाज़ खान, स्वयं कम्युनिटी जनर्लिस्ट

बल्दीराय/सुल्तानपुर। योगी सरकार ने सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर है। जिले की बहुत सी ऐसी सड़कें हैं जिनपर न तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही है और न ही जिले के अधिकारियों की। बदहाल सड़कों के कारण लोगों को सड़क पर जलभराव व कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है।

बेलवाई से हलियापुर तक जाने वाली सड़क पर कीचड़, जलभराव व गंदगी रहती है। इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन वाहन चालकों व राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है।

इस सड़क को गड्ढामुक्त करने के नाम पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ सप्ताह पहले इस सड़क के गड्ढों को जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर महज खानापूर्ति किया था जिसका नतीजा यह हुआ कि महज दो ही दिन की हल्की बारिश होने के कारण सड़क पर हुए गड्ढों में डाली गई मिट्टी की वजह से अब सड़क पर जलभराव व कीचड़ का फैला हुआ है।

बल्दीराय के रहने वाले राम भवन मिश्र (40 वर्ष) का कहना है, ‘क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इस विकराल समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts