गैस से चल रही थी स्कूल वैन, विस्फोट होने के बाद देखिए क्या हुई हालत

school van

शाहजहांपुर। इन दिनों स्कूल वैन से जुड़े कई हादसे सामने आ रहे हैं। इससे पैरंट्स में भी अपने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ रही है। गुरुवार सुबह शाहजहांपुर के एक स्कूल की मारुति वैन में तेज धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके के साथ मारुति के परखच्चे उड़ गए और आग ने उसे चारों ओर से घेर लिया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई वैन में नहीं था।

हादसे के बाद उड़ गए वैन के परखच्चे।

शाहजहांपुर की आवास विकास कॉलोनी के निकट ईदगाह रोड पर गैस किट लगी बैन में गैस सिलेंडर फट जाने से तेज धमाके के साथ आग लग गई। इससे मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए। आसपास के घरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई। लोग तमाशा देखने अपने घरों से बाहर निकल पड़े। मौके पर आयी दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गाड़ी एक कान्वेंट स्कूल की बताई जा रही है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts