बनने के बाद से कभी नहीं खुला कानपुर के इस सरकारी अस्पताल का ताला
गाँव कनेक्शन 7 Nov 2016 12:43 PM GMT

स्वयं डेस्क
मगरासा (कानपुर नगर)। गाँव के विकास के लिए सरकार पैसा तो बहुत खर्च कर रही हैं लेकिन अफ़सोस नीचे बैठे अधिकारी इन योजनाओं का सही से क्रियावन नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। कानपुर जिले के बिधनू ब्लॉक में बने स्वास्थ्य उपकेन्द्र का ताला पिछले पाँच वर्षों से नहीं खुला है।
कानपुर नगर के बिधनू ब्लॉक के गाँव मगरासा में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निर्माण लगभग पाँच साल पहले हुआ था। उद्घाटन के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र का आज तक ताला नहीं खुला है। लाखों रुपए खर्च करके बनवाये गये स्वास्थ्य केंद्र की स्तिथि अब जर्जर हो गयी है।
सुखवासा गाँव में रहने वाले संत राम बताते हैं कि इस स्वास्थ्य केंद्र के चारों ओर झाड़ियां और खरपतवार खड़ी हैं। एक बारिश में ही चारों तरफ गड्ढे भर जाते हैं और इस गंदे पानी से लोग बीमार पड़ते हैं। वो आगे बताते हैं कि बीमारियों के इलाज के लिए बना स्वास्थ्य केंद्र आज बीमारियों को दावत दे रहा है। गाँव में रहने वाली ज्योति तिवारी का कहना है कि अगर इस स्वास्थ्य केंद्र को खुलना नहीं था तो इसे लाखों रुपैये खर्च करके बनवाया क्यों गया। जबसे ये स्वास्थ्य केंद्र बना है तब से मैंने कभी इसमे डॉ. को आते और ताला खोलते नहीं देखा। ज्योति आगें बताती हैं अगर डॉ कभी आते भी है तो बगल में प्रधान के घर बैठ जाते हैं। आशा बहू स्वास्थ्य केंद्र की वजाय मिलन केंद्र में आकर बैठती है।
लाखों रुपेए से बने स्वास्थ्य केन्द्र की छतो और दीवारों में दरारें पड़ चुकी है। अगर इस केंद्र पर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण इस स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा से हमेशा के लिए वंचित हो जायेंगे।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories